UKMSSB Recruitment 2025- उत्तराखंड में मेडिकल ऑफिसर के 276 पदों पर नई भर्तियां हुई जारी, 11 मार्च से कर सकेंगे आवेदन

UKMSSB, उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने मेडिकल ऑफिसर के 276 पदों पर बंपर भर्तियां  निकली है। इस भर्ती के अंतर्गत उत्तराखंड प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के तहत साधारण ग्रेड चिकित्सा अधिकारी की रिक्त 276 बैकलॉग वैकेंसी भरी जाएगी। इच्छुक योग्य उम्मीदवार UKMSSB Recruitment 2025 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करके अप्लाई कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आने वाले 11 मार्च 2025 से शुरू हो जाएगी और आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित की गई है आवेदन फीस के अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 ही है।

UKMSSB Recruitment 2025, मेडिकल ऑफिसर के बैकलॉग के इन पदों में अनुसूचित जाति के लिए 183, अनुसूचित जनजाति के लिए 06, अन्य पिछड़ा वर्ग 59, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के तहत दिव्यांग जनों के लिए 04 तथा अनारक्षित श्रेणी के तहत दिव्यांगजनों के लिए 24 पद शामिल किए गए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको UKMSSB Recruitment 2025 भर्ती के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे जिसमें योग्यता, आवेदन फीस आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताएंगे इसके लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा।

UKMSSB Recruitment 2025- Overview

Department Uttarakhand Medical and Health Services
Post Name Medical Officer
Total post 276
Application form start date 11 March 2025
Application form last date 31 March 2025
application Fees last date 31 March 2025
Salary ₹56,100- ₹1,77,500 (Leval 10)
Age 21-42 year
Eligibility MBBS
Official website www.ukmssb.org

UKMSSB Recruitment 2025- Elligibility

UKMSSB Recruitment 2025, मेडिकल ऑफिसर की इस भर्ती के लिए आवेदक के पास एमबीबीएस की डिग्री हो, पीजी डिग्री या डिप्लोमा वालों को चयन के दौरान प्रेफरेंस मिलेगी। अगर विदेश से एमबीबीएस किया है, तो एफएमजीइ परीक्षा पास की होनी चाहिए।

UKMSSB Recruitment 2025-Vacancy details

Catagory Vacancies
SC 183
ST 06
OBC 59
EWS 04 (दिव्यांगजनों हेतु)
Unreserved 24 (दिव्यांगजन हेतु)
Toatal 276

UKMSSB Recruitment 2025- Age Limit

UKMSSB Recruitment 2025 भर्ती में आवेदन के योग्य/ इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई निर्धारित आयु सीमा के अंतर्गत ही आवेदन कर सकेंगे-

  • आयु सीमा 21 से 41 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी।
  • राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

UKMSSB Recruitment 2025- Salary

UKMSSB Recruitment 2025, मेडिकल ऑफिसर की इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों की सैलरी लेवल 10 के अनुसार निर्धारित की गई है जिसका विवरण नीचे है-

56,100-1,77,500 (लेवल 10)

UKMSSB Recruitment 2025- Application Fees

UKMSSB Recruitment 2025, भर्ती में आवेदन करने वाले आवेदक की आवेदन फीस नीचे दी गई है-

  • सामान्य अनारक्षित-  2000/-
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 1000/-
  • अन्य पिछड़ा वर्ग- 2000/-
  • अनुसूचित जाति- 1000/-
  • अनुसूचित जनजाति- 1000/-
  • दिव्यांगजन- 1000/-

UKMSSB Recruitment 2025- How to Apply?

UKMSSB, उत्तराखंड प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा के द्वारा साधारण ग्रेड चिकित्सा अधिकारी के 276 पदों पर निकाली गई सीधी भर्ती हेतु आवेदन के लिए योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले योग्य आवेदकों को UKMSSB की वेबसाइट www.ukmssb.org पर जाना होगा, जहां से वह ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
  • यहां पर Apply Now में जाकर “Candidate, Ragister Here” लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • आवेदक को रजिस्ट्रेशन करने के लिए लीगल ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का होना आवश्यक है, ईमेल तथा मोबाइल नंबर पर आने वाले OTP को अंकित करने के बाद उम्मीदवार को मेल तथा मोबाइल पर पंजीकरण संख्या और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन संख्या तथा पासवर्ड द्वारा उम्मीदवार वापस लॉगिन करें तथा पर्सनल डिटेल्स भर दे।
  • इसके बाद आवेदकों को जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन पत्र हेतु शुल्क जमा करना होगा।
  • अभ्यर्थी आवेदन पेमेंट होने के बाद अपने आवेदन में बदलाव नहीं कर सकेंगे, यह पेमेंट नेट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकेगा।

Important Link

PDF Link Click Here
Official Website Click Here