RVUNL Technician Recruitment 2025- राजस्थान बिजली विभाग में निकली 216 पदों पर भर्ती, ऐसे होगा चयन

RVUNL Technician Recruitment 2025-

(RVUNL) राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में राज्य के विभिन्न बिजली कंपनियों के लिए टेक्नीशियन ऑपरेटर और प्लांट अटेंडेड के 216 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 फरवरी 2025 से शुरू हो गए हैं यह भारतीय RVUN और JVUN के लिए निकाली गई है। इस पट्टी में अप्लाई करने की लास्ट डेट 20 मार्च 2025 है पत्र व योग्य उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान में टेक्नीशियन और ऑपरेटर समेत 216 पदों पर भर्ती निकाली गई है इस वैकेंसी के माध्यम से राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड और जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में 216 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 मार्च 2025 है। आखिरी तारीख के बाद कोई भी अनुरोध सरकार नहीं किया जाएगा। इसलिए योग्य उम्मीदवार लास्ट डेट का ध्यान मैं रखकर इसमें आवेदन कर सकते हैं।

RVUNL Technician Recruitment 2025- Vacancy Details

technician – lll (ITI)/plant attendant- lll (ITI) (RVUN)/operator -lll (ITI) 150
Technician lll ITI (JVVN) 66
Total 216

 

RVUNL Technician Recruitment 2025-Eligibility

ग्रुप 1- electrician/ power electrician/ wireman
ग्रुप 2 electronics mechanic/computer operator and programming assistant copa
ग्रुप 3 boiler attendant/ team turbine come auxilor plant operator
ग्रुप 4 welder (gas and electric)/ fitter

RVUNL Technician Recruitment 2025-Application fees

आरक्षित वर्ग – ₹1000
एससी/एसटी/ एमबीसी/BC/ EWS/EWD/सहरिया वर्ग – ₹500

RVUNL Technician Recruitment 2025- Age Limit

  • आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 26 साल होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्गों को इसमें नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।
  • एज लिमिट में मिलने वाली छूट के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन की जांच करनी होगी।
  • इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी।

RVUNL Technician Recruitment 2025- Seleaction Process

राजस्थान टेक्नीशियन ऑपरेटर और प्लांट अटेंडेंट के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। इससे पहले भी राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की ओर से हाल ही में जूनियर इंजीनियर केमिस्ट के पदों पर भर्तियां निकाली गई थी इस वैकेंसी के लिए हाल ही में आवेदन प्रक्रिया समाप्त हुई है।

RVUNL Technician Recruitment 2025- Salary

सैलरी- 

चयनित उम्मीदवारों को 2 साल प्रोबेशनरी ट्रेनी रखा जाएगा। इस दौरान 13500 प्रतिमाह वेतन उन्हें दिया जाएगा। वही प्रोबेशनर ट्रेनी पीरियड खत्म होने के बाद उम्मीदवारों को लेवल- 4 के मुताबिक 19200 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

RVUNL Technician Recruitment 2025 Apply link

Official website  Click Here 
Important link  ClickHere