BSBE 12th Board Answer key 2025
बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा 2025 की आंसर- की जारी कर दी है। छात्र BSBE आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com से इस आंसर- की को डाउनलोड कर सकते हैं और अपने प्रश्नों के सही उत्तर देख सकते हैं। BSBE बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा में पूछे गए वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की आंसर- की जारी कर दी है, इंटर की कला/ विज्ञान/ वाणिज्य Stream पर वोकेशनल कोर्स के सभी सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा में निर्धारित अंकों के 50% अंक के Objective Question परीक्षार्थियों से पूछे गए हैं, जिसमें OMR बेस्ड आंसर की का इस्तेमाल सभी विषयों में परीक्षार्थियों द्वारा किया गया है।
बोर्ड ने यह भी कहा है, कि किसी भी परीक्षार्थी को वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की आंसर- की में कोई भी आपत्ति है, तो वह समिति की वेबसाइट पर जाकर 5 मार्च तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा 5 मार्च शाम 5:00 तक ही आंसर की पर आपत्ति दर्ज किया जा सकेगी। आंसर- की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए समिति की वेबसाइट पर जाना होगा। इस आर्टिकल में हम आपको इंटर की आंसर की डाउनलोड करने का सीधा लिंक देंगे, जिस पर क्लिक करके आप12th की आंसर की आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
BSBE 12th Board Answer key 2025 – Download
जिन विद्यार्थियों ने बिहार बोर्ड 12वीं के परीक्षा दी है और वह आंसर की डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे बताई गई आसान प्रक्रिया के जरिए आप आंसर्स स्वयं ही चेक कर सकते हैं-
- बिहार बोर्ड की इंटर आंसर- की को देखने के लिए सबसे पहले परीक्षार्थी को वेबसाइट biharboardonline.com.gov.in पर जाना होगा
- अब होम पेज पर आंसर- की Section में जाए
- यहां “BSEB Class 12th Answer key 2025 Link” पर क्लिक करें
- इसमें अपनी Stream का चयन करें और आंसर- की डाउनलोड कर ले
उपरोक्त दी गई प्रक्रिया के अनुसार आप 12th बोर्ड की आंसर- की को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड परीक्षा की आंसर- की से परीक्षार्थी परीक्षा में ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन के सही उत्तर देख सकते हैं। इसके अलावा जिन प्रश्नों के उत्तर में विद्यार्थियों को Doubt है उसे पर ऑनलाइन आपत्ति भी दर्ज की जा सकती हैं। बोर्ड द्वारा 5 मार्च शाम 5:00 बजे तक इंटर आंसर- की पर आपत्ति स्वीकार की जाएगी।
BSBE 12th Board Answer key 2025- आपति कैसे करें?
अगर आपको आंसर की में कोई गलती लगती है, तो आप इस पर आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं यह आपत्ति 5 मार्च शाम 5:00 बजे तक आंसर की पर स्वीकार की जाएगी इसके लिए नीचे गई स्टेप्स को फॉलो करें-
- आपत्ति दर्ज करने के लिए परीक्षार्थी को सबसे पहले biharboardonline.com.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा
- अब Ragister Objection Regarding Answer Key Inter Exam 2025 लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद Higher Secondary (Inter) को सेलेक्ट करें और अपना रोल कोड वी रोल नंबर दर्ज करें
- अब अपनी आपत्ति दर्ज करके सबमिट कर दें
इसके अलावा आपको यह भी बता दे, कि इस साल बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 12 लाख 92,313 छात्रों ने भाग लिया जिसमें 6 लाख 41,847 लड़कियां और 6,,50,466 लड़के शामिल थे। यह परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी तक 1,677 केदो पर आयोजित करवाई गई थी। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने 20 फरवरी को यह घोषणा की थी, कि बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट मार्च 2025 के Last Week में जारी किया जाएगा।
BSBE 12th Board Answer key 2025- Download Link
Answer Key Downloand | Click Here |
Biharhelp मैं आप सभी का स्वागत है बिहार हेल्प के द्वारा हम बिहार राज्य से जुड़ी हुई संपूर्ण जानकारी जैसे की(सरकारी नौकरी ,प्राइवेट नौकरी, सरकारी एक्जाम गाइड, करियर विकल्प ,आंसर की ,रिजल्ट) व बिहार राज्य की नई ताजा अपडेट उपलब्ध करवाते हैं. अगर आप बिहार राज्य से है तो आप बिहार राज्य से जुड़ी हुई संपूर्ण जानकारी अपने फोन में प्राप्त करने के लिए biharhelp को फॉलो करें