Bihar Parichari Syllabus 2024: बिहार परिचय सहायक का नया सिलेबस और Exam pattern जारी, यहाँ से करें download

Bihar Parichari Sybllabus 2024: नमस्कार दोस्तों आप सभी हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने बिहार परिचारी सहायक (Group D) कि भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की घोषणा कर दी गई है। यदि आप भी बिहार परिचारी सहायक की भर्ती के लिए अपना आवेदन कर रहे हैं, तो आपको बता दें बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बिहार परिचारी सिलेबस 2024 को लेकर भी हाल ही में एक नया अपडेट जारी किया गया है। जिसके अंतर्गत आपको इस सिलेबस में उन सभी विषयों टॉपिक की डिटेल दी जाएगी, जो परीक्षा में पूछे जाएंगे।

Bihar Parichari Sybllabus 2024 Download यदि आप भी बिहार परिचारी के सिलेबस के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं, तो आज का आर्टिकल आपके लिए हैं, क्युंकि आज के आर्टिकल मे हम आपको Bihar Parichari Sybllabus 2024 व Bihar Parichari Exam pattern 2024 दी गई हैं। अतः हमारे साथ अंत तक बने रहिये।

Bihar Parichari Sybllabus and Exam pattern 2024 Highlight

Name of the Recruitment Bihar sahayak Parichari bharti 2024
Name of the Exam Organization Bihar Staff Selection Commission (BSSC)
Exam Name parichari Sahayak
Exam date 15 September 2024
type of exam objective
total question100
total marks100
exam levelBased on class 8th and 10th
Negative markingNo
exam duration 2 hours
Exam subjectmath, general knowledge, general Hindi,
Bihar Parichari Sybllabus 2024 download

Bihar Parichari Sybllabus and Exam pattern 2024

बिहार परिचारी परीक्षा में होने वाली बिहार Group D Attendant Exam, जो 15 सितंबर को होगी, जिसमे दो शिफ्टों में 100-100 अंकों की लिखित परीक्षा ली जाएगी। पहली शिफ्ट 8वीं कक्षा के पदों के लिए और दूसरी शिफ्ट 10वीं कक्षा के पदों के लिए होगी।

Bihar Parichari Exam Subject Question & Marks

बिहार परिचारी सहायक मैं आपका तीन विषय है, सामान्य गणित, सामान्य ज्ञान और सामान्य हिंदी हैं, जिनके कुल प्रश्न, और कुल मार्क्स की जानकारी नीचे दी गई हैं:-

Name of Subject Total Question Total Marks
Genral Math 3030
Genral Knowledge 4040
Genral Hindi 3030
Bihar Parichari total question & marks 2024

Bihar Parichari Syllabus 2024 8वी स्तर के अभ्यर्थियों के लिए

बिहार परिचारी सहायक मैं तीन विषय है, सामान्य गणित, सामान्य ज्ञान और सामान्य हिंदी हैं। 8वी स्तर के अभ्यर्थियों के लिए Syllabus की जानकारी नीचे दी गई हैं।

Name of Subject Syllabus
Genral Math परिमेय संख्या, वर्गमूल, घनमूल, प्रतिशतता, लाभ-हानि, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, समय एवं दूरी, कर बट्टा, शेयर, लाभाश, समानुपात प्रतिलोम, समानुपात आदि।
Genral Knowledge संस्थान, भारतीय कृषि, उद्योग, मानव संसाधन, एशिया महादेश का संक्षिप्त परिचय, भारत देश में कंपनी शासन की स्थापना, ग्रामीण जीवन एवं समाज, उपनिवेशवाद एवं जनजातीय समाज, शिल्प एवं उद्योग, 1857-58 का विद्रोह, ब्रिटिश शासन एवं शिक्षा, महिलाओं की स्थिति एवं सुधार, जातीय व्यवस्था की चुनौतियां, उपनिवेशवाद एवं शहरी बदलाव, कला क्षेत्र में परिवर्तन, राष्ट्रीय आंदोलन, स्वतंत्रता उपरांत भारत, संसदीय सरकार, न्यायिक व्यवस्था, आर्थिक उद्यान में सरकार के प्रयास, बाजार, आर्थिक जीवन में सहकारी बैंक का महत्व, सहकारिता, वर्तमान आर्थिक एवं सामाजिक मूल्य, फसल का उत्पादन- सामग्री/वस्तुएं/पदार्थ, सजीवो का संसार बल, घर्ष, ध्वनि, दाब, प्राकृतिक घटनाएं, वायु एवं जल प्रदूषण के कारण प्रभाव एवं रोकथाम, विद्युत धारा एवं विद्युत परिप, सामाजिक धारा घटनाएं
Genral Hindi मुहावरा, पर्यायवाची शब्द, लोकोक्तियां, संधि एवं उसके प्रकार, संज्ञा, श्रुति समभिन्नार्थक शब्द, अनेकार्थक शब्द, समास एवं उसके भेद,
8वीं कक्षा की हिन्दी पाठ्यक्रम कविता और कहानी, कहानी और कविता के रचनाकार,
अंश, शब्दार्थ (तत्सम, तदभव, अरबी-फारसी)
अनुच्छेद पर आधारित प्रश्न,
विपरीतार्थक शब्द, उपयुक्त शब्द से रिक्त स्थानों की पूर्ति, प्रश्नवाचक एवं विस्मयादि वाक्य,
शब्द और वाक्य रचना,
सरल या साधारण वाक्य, मिश्र वाक्य, संयुक्त वाक्य इत्यादि।
Bihar Parichari total question & marks 2024

Bihar Parichari Syllabus 2024 10वी स्तर के अभ्यर्थियों के लिए

बिहार परिचारी सहायक मैं तीन विषय है, सामान्य गणित, सामान्य ज्ञान और सामान्य हिंदी हैं। 10वी स्तर के अभ्यर्थियों के लिए Syllabus की जानकारी नीचे दी गई हैं।

Name of Subject Syllabus
Genral Math सामान्य अंक गणित, एलसीएम, महत्तम समापवर्तक (HCF), वास्तविक संख्या, परिपेय संख्या, अपरिपेयर संख्या, पूर्णांक संख्या, वर्गमूल, घनमूल, प्रतिशतता, लाभ हानि, बट्टा, बिक्रीकर, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, समय एवं दूरी, समानुपात, प्रतिलोम समानुपात।
Genral Knowledge संसाधन एवं उसके प्रकार, वन एवं वन्य जीव संसाधन, जल संसाधन, कृषि एवं फसलें, खनिज एवं उर्जा संसाधन,
विनिर्माण उद्योग,
राष्ट्रीय अर्थ- व्यवस्था, मानचित्र अध्ययन।
संघवाद, भारत की संघीय व्यवस्था, केंद्र राज्य संबंध, भारत की भाषा, लोकतंत्र एवं विविधता,
भारत की समाजिक और धार्मिक विविधता, राजनीतिक दल मुद्दा और साख, वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था, व्यापार और भूमंडलीकरण, अर्थव्यवस्था और आजीविका,
भारत का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, स्वतंत्रता आंदोलन, पंचायती राज, राष्ट्रीय आंदोलन में बिहार का योगदान, भारत में राष्ट्रवाद,
समाजवाद एवं साम्यवाद, प्रकाश-परावर्तन तथा अपवर्तन, मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार,
विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव, ऊर्जा के स्त्रोत, रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण, अम्ल, सारक एवं लवण, धातु एवं अधातु, कार्बन एवं उसके यौगिक, तत्वों का आवर्त, जैव प्रक्रम, जीव का प्रजनन, आनुवंशिकता एवं जैव विकास, हमारा पर्यावरण, प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन, समसामयिक घटनाएं।
Genral Hindi संज्ञा, सर्वनाम, लिंग, विशेषण, प्रतिशेषण,
पर्यायवाची शब्द,
कारक,
मुहावरे,
काल,
संधि,
विलोम शब्द,
समास
लोकोक्तियाँ
लोकगीत
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द, शब्द-शुद्धि, वाक्य शुद्धि, तत्सम तद्भव शब्द, उपसर्ग, मुहावरे, प्रत्यय,कक्षा 10वीं पाठयपुस्तक के गद्य खंड एवं काव्य खंड अंश, रचनाकार पर आधारित प्रश्न।
Bihar Parichari total question & marks 2024

Bihar Parichari Syllabus 2024 Download

How to download Bihar Group D Parichari Syllabus 2024: अब बात कर लेते हैं कि आप बिहार परिचारक सिलेबस को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं? इस भर्ती का सिलेबस डाउनलोड करना काफी सरल है। आप हमारे बताए गए तरीके से अपना सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसकी ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको Syllabus का Section उस पर क्लिक करना है।
  • इस Section पर क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे, जहां पर आपको बिहार कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा विभिन्न स्थानों पर निकाली गई भर्तियों का सिलेबस का मिल जाएगा।
  • यहां आपको Bihar Parichari Syllabus 2024 का ऑप्शन मिलेगा, आपको ईस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • और इसके बाद आपको Download का ऑप्शन मिलेगा आप कुछ डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके इस सिलेबस इस भर्ती का सिलेबस डाउनलोड कर लेना है।
  • इस तरह आप घर बैठे आसानी से बिहार सहायक परिचारी अथवा कार्यालय परिचारी भर्ती का सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।

निष्कर्ष:- दोस्तों, आज के आर्टिकल में हमने आपको Bihar Group D Parichari Syllabus 2024 से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करवा दी है। यदि आप भी बिहार सहायक परिचारी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको Bihar Parichari Syllabus and Exam pattern की जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा आप इसकी official website पर जाकर Bihar Parichari Syllabus 2024 Download कर सकते हैं। उम्मीद हैं,आपको पोस्ट पसंद आयी होंगी। सभी बिहार सहायक परिचारी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थीयो को हमारी तरफ से exam के लिए शुभकामनाये!

Link:-

Bihar Parichari Syllabus Download PDF 2024 Click Here

Leave a Comment