Best Course For Commerce Students- कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए टॉप कोर्सेज, हाई सैलेरी के साथ मिलेगी जॉब

Best Course For Commerce Students-

अगर आपने भी कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं पास की है, और आप भी हाई सैलेरी जॉब की तलाश में है तो आपके लिए खुशखबरी है, इस आर्टिकल में हम आपको Best Course Commerce Student के बारे में विस्तार से बताएंगे कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद, छात्रों के सामने कई करियर विकल्प उपलब्ध होते हैं। सही कोर्स का चयन आपके भविष्य की दिशा निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Bihar Help के जरिए इस आर्टिकल में हम आपको 12वीं पास स्टूडेंट के लिए कॉमर्स के टॉप कोर्सेज के बारे में बताएंगे जिसमें हाई सैलेरी जॉब भी मिलेगी और स्किल का भी विस्तार होगा इसके लिए आपको इस आर्टिकल को धैर्य पूर्वक पूरा पढ़ना होगा ताकि कॉमर्स स्ट्रीम के 12वीं पास छात्र अपनी जॉब की तलाश को पूरा कर सके।

Best Course For Commerce Students- Overview

Aritcle Name Best Course Commerce Student
Type of Article Career
Article Used For All of Us
Minimum Qualification 12th Pass in Commerce Stream

 

Best Course For Commerce Students-

High Salary Courses-

कॉमर्स बैकग्राउंड से आने वाले सभी स्टूडेंट जो हाई सैलेरी जॉब प्राप्त करना चाहते हैं और अपने करियर को आगे बढ़ना चाहते हैं Bihar Help के द्वारा इस आर्टिकल में हम आपको बेस्ट हाई सैलेरी कोर्सेज के बारे में बताएंगे, यह कोर्सेज आपको सही निर्णय लेने में मदद करेंगे। यह सभी कोर्सेज आप कॉमर्स टीम से 12वीं पास करने के बाद आसानी से कर सकते हैं तथा इसके साथ ही हाई सैलेरी जॉब भी पा सकते हैं।

  • CMA Final
  • BBA (Bachelor of Business administration )
  • Bachelor of Economics
  • Charted financial analyst
  • BMS
  • Investment banking
  • B.com (bachelor of commerce)
  • Bachelor of accounting and Finance
  • BCA (Bachelor of Computer Application)
  • Certified financial planner
  • Management Accountant
  • Bachelor of financial markets BFM

Best Course For Commerce Students-

High salary courses after 12th commerce-

  • Company Secretary
  • Bachelor of Business administration
  • Bachelor of lodge
  • B.Com
  • CMA final
  • Bachelor of statistics
  • Risk Management
  • Chartered accountant
  • Digital marketing
  • Diploma in financial accounting
  • Data science
  • Cost management accountancy
  • Actuarial science
  • Bachelor of Retail Management BRM
  • Bachelor of data science BDS

Best Course For Commerce Students-

12th पास करने के बाद कॉमर्स स्ट्रीम में करियर के कई ऑप्शन है लेकिन सही ऑप्शन का चुनाव करना आसान नहीं होता बहुत से स्टूडेंट्स B.Com और BBA को कॉमर्स के बेस्ट कोर्स मानते हैं, लेकिन यह पूरी सच्चाई नहीं है। आज के समय में कई ऐसे प्रोफेशनल कोर्स हैं, जो CA, CS, CMA, B.Com (Hons.), LLB, Finance & Investment, Data Analytics और Digital Marketing जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में शानदार करियर अवसर प्रदान करते हैं।

कोर्स का नाम अवधि (Duration) संभावित फीस (Estimated Fees) करियर स्कोप (Career Scope) संभावित जॉब प्रोफाइल्स
B.Com (General) 3 साल ₹20,000 – ₹1.5 लाख प्रति वर्ष बैंकिंग, अकाउंटिंग, टैक्सेशन अकाउंटेंट, ऑडिटर, फाइनेंस एग्जीक्यूटिव
B.Com (Hons.) 3 साल ₹50,000 – ₹2 लाख प्रति वर्ष फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट, टैक्स इन्वेस्टमेंट बैंकर, टैक्स कंसल्टेंट
BBA (Bachelor of Business Administration) 3 साल ₹50,000 – ₹3 लाख प्रति वर्ष बिजनेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव, HR मैनेजर
BMS (Bachelor of Management Studies) 3 साल ₹50,000 – ₹2.5 लाख प्रति वर्ष मैनेजमेंट, बिजनेस स्ट्रेटेजी ऑपरेशंस मैनेजर, बिजनेस एनालिस्ट
B.Com LLB (Integrated) 5 साल ₹1.5 लाख – ₹5 लाख (पूरे कोर्स की) कॉर्पोरेट लॉ, लीगल कंसल्टेंसी कॉर्पोरेट लॉयर, लीगल एडवाइजर
CA (Chartered Accountancy) 3-5 साल ₹2 लाख – ₹3 लाख ऑडिटिंग, अकाउंटिंग, टैक्सेशन चार्टर्ड अकाउंटेंट, टैक्स एडवाइजर
CS (Company Secretary) 3-5 साल ₹1 लाख – ₹2 लाख (पूरे कोर्स की) कंपनी लॉ, कॉर्पोरेट गवर्नेंस कंपनी सेक्रेटरी, लीगल कंसल्टेंट
CMA (Cost & Management Accountant) 3-4 साल ₹50,000 – ₹2 लाख मैनेजमेंट अकाउंटिंग, कॉस्टिंग कॉस्ट अकाउंटेंट, बजट एनालिस्ट
BCA (Bachelor of Computer Applications) 3 साल ₹1 लाख – ₹3 लाख IT, Software Development वेब डेवलपर, डेटा एनालिस्ट
Digital Marketing Course 3-12 महीने ₹20,000 – ₹1.5 लाख ऑनलाइन मार्केटिंग, SEO डिजिटल मार्केटर, SEO एनालिस्ट

 

कॉमर्स स्ट्रीम का दायरा सिर्फ बैंकिंग, अकाउंटिंग और फाइनेंस तक सीमित नहीं है, बल्कि मैनेजमेंट, लॉ, टेक्नोलॉजी और इंटरनेशनल बिजनेस जैसे फील्ड्स में भी कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए ढेरों संभावनाएं हैं। यह टेबल आपको हर कोर्स के बारे में संक्षेप में जानकारी देती है, जिससे आपको अपने करियर के लिए सही निर्णय लेने में मदद मिलेगी। यदि आप किसी विशेष कोर्स के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं।

सारांश

Bihar Help के द्वारा इस आर्टिकल में हमने आपको कॉमर्स स्ट्रीम के 12th पास स्टूडेंट के लिए विस्तार से Best Course Commerce Student के बारे में बताया है, ताकि सभी कॉमर्स स्टूडेंट आसानी से इस कोर्सेज को करके अपना करियर ग्रो व बूस्ट कर सके। Bihar Help के द्वारा हम बिहार राज्य से जुड़ी हुई संपूर्ण जानकारी जैसे की(सरकारी नौकरी ,प्राइवेट नौकरी, सरकारी एक्जाम गाइड, करियर विकल्प ,आंसर की ,रिजल्ट) व बिहार राज्य की नई ताजा अपडेट उपलब्ध करवाते हैं. अगर आप बिहार राज्य से है तो आप बिहार राज्य से जुड़ी हुई संपूर्ण जानकारी अपने फोन में प्राप्त करने के लिए biharhelp को फॉलो करें।