bank Statement Application kaise likhe: नमस्कार दोस्तों, आप सभी को हमारी वेबसाइट Bihar Help पर स्वागत है। दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते है, आज के समय मे बैंकिंग से जुड़े कई कामों के लिए बैंक स्टेटमेंट की जरूरत होती है। चाहे वह किसी लोन के लिए आवेदन करना हो, विजा प्रोसेसिंग हो या फिर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल हो। जिन्हे नहीं पता, उनको बता दे की bank statement एक ऐसा डॉक्यूमेंट होता है, जो आपके बैंक अकाउंट में की गई सभी ट्रांजैक्शन की डिटेल देता है। यह एक certified document है। जिससे किसी भी तरह से आप वित्तीय लेनदेन के लिए आवश्यक माना जाता है। यदि आपको भी अपना bank Statement Application लिखना हैं, या अपना bank Statement Application निकलवाना हैं, तो आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिख सकते हैं और बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाल सकते हैं।
bank statement Application kya hai
Bank statement application में पत्र होता है, जिससे हम बैंक को लिखते हैं।जब हमें बैंक अकाउंट के स्टेटमेंट की आवश्यकता होती है। इस एप्लीकेशन में हम अपने अकाउंट का की डिटेल, कितने समय में स्टेटमेंट चाहिए और स्टेटमेंट की प्राप्ति के कारण की जानकारी देनी होती हैं। यह एप्लीकेशन बैंक को यह सूचित करता है कि आप अपने खाते का पूरा रिकॉर्ड देखना चाहते हैं, और एक हार्ड कॉपी सॉफ्ट कॉपी प्राप्त करना चाहते हैं।
Bank statement Application likhane ke liye Jaruri baten
यदि आप भी अपना एक बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं, तो आपको यह एप्लीकेशन लिखने वक्त कुछ बातों का ध्यान देना होगा. ताकि आपका बैंक एप्लीकेशन समझने में आसान और अट्रैक्टिव हो। नीचे बैंक स्टेटमेंट लिखने के लिए जरूरी बातें दी गई है:-
- व्यक्तिगत जानकारी :- किसी भी बैंक स्टेटमेंट को लिखने के लिए आपको अपने एप्लीकेशन की शुरुआत में अपना नाम पता होगा संपर्क लिखना है।
- बैंक अकाउंट की जानकारी :- अब आपको एप्लीकेशन अपने बैंक अकाउंट नंबर और ब्रांच का नंबर सही से लिखना है, ताकि बैंक आपको सही अकाउंट के स्टेटमेंट दे सके।
- स्टेटमेंट का समय :- आप कितने समय का स्टेटमेंट चाहते हैं इसे इसे साफ़-साफ़ लिखना है। उदाहरण के लिए यदि आप पिछले तीन महीना का स्टेटमेंट चाहते हैं, तो इसे लिखना है।
Bank Statement Application Kaise Likhe?
दोस्तों अब बात कर लेते हैं कि अपने बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन को कैसे लिख सकते हैं? Bank statement Application का फॉर्मेट नीचे दिया गया है:-
सेवा में,
शाखा प्रबंधक
[बैंक का नाम],
[ब्रांच का नाम],
[शहर का नाम]।
विषय:- बैंक स्टेटमेंट की मांग हेतु
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं [आपका नाम]आपके बैंक का खाताधारक हूं। आपकी शाखा [शाखा का नाम] मैं मेरा बचत खाता है। जिसका अकाउंट नंबर [अपना अकाउंट नंबर लिखें]। श्रीमान मुझे अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना है, इस उद्देश्य से मुझे अपने बैंक बचत खाते के पिछले 1 साल के स्टेटमेंट की आवश्यकता है।
अतः आपसे नंबर निवेदन है कि मेरे बचत खाते के पिछले 1 साल के बैंक स्टेटमेंट दिनांक [वह तारीख डाल दे जिस तारीख आपको स्टेटमेंट चाहिए] से लेकर दिनांक [जितना तारीख तक चाहिए] तक देने की कृपा करें। मे आपके सदा आभारी रहूंगा या रहूंगी धन्यवाद!
भवदीय:………..
नाम:…………..
खाता नंबर…………
मोबाइल नं………..
पता:…………
सिग्नेचर:……….
Saving Account Bank Statement Kaise Nikale
अगर बात करके अपने सेविंग बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट कैसे निकाल सकते हैं? तो इसका भी फॉर्मेट नीचे दिया गया है:-
सेवा में,
श्रीमान शाखा का प्रबंधक महोदय,
[अपने शहर, जिले व राज्य का नाम]
विषय:- बचत खाते का बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु आवेदन
महोदय/महोदया
नम्र निवेदन है कि मेरा नाम [आपका नाम] है और मैं आपके बैंक [बैंक का नाम] का खाताधारक हूं। मेरी बचत संख्या [अपनी बचत संख्या लिखे] हैं। महोदय, मुझे अपना इनकम टैक्स का भुगतान करना है। जिस कारण मेरे मुझे मेरे बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता है
अतः महोदय आपसे निवेदन है कि मुझे मेरे पिछले वर्ष [वह तारीखे जहाँ से आपको बैंक स्टेटमेंट चाहिए] तक के सेविंग बैंक अकाउंट स्टेटमेंट देने की कृपा करें। आपकी सदैव आभारी रहूंगा/रहूंगी धन्यवाद!
भवदीय
नाम-
खाता संख्या-
दिनांक-
मोबाइल नंबर-
हस्ताक्षर-
नोट:- बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन द्वारा आप सिर्फ कुछ समय के लिए अपना स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपको ज्यादा समय के लिए अपना बैंक स्टेटमेंट चाहिए तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक के ब्रांच में जाना होगा। और यदि आप बैंक ब्रांच में नहीं जाना चाहते, या घर बैठे ही बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप नेट बैंक के मोबाइल की मदद से प्राप्त कर सकते हैं।
Bank Statement ke fayde
बैंक स्टेटमेंट सिर्फ एक वित्तीय डॉक्यूमेंट नहीं है, बल्कि इससे आपको कई फायदे हो सकते हैं। जिनकी डिटेल नीचे दी गई है:-
- बैंक स्टेटमेंट आपके वित्तीय लेनदेन का पूरा रिकॉर्ड रखना है जिससे आप अपने खर्चे और इनकम को ट्रैक कर सकते हैं।
- इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए बैंक स्टेटमेंट एक आवश्यक दस्तावेज है। इसे आप अपनी वार्षिक आय का प्रमाण दे सकते हैं।
- लोन के लिए भी आपको बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता होगी। क्योंकि यह आपकी वित्तीय स्थिति का प्रमाण होता है।
- अगर किसी प्रकार के लेनदेन में विवाद हो जाता है तो बैंक स्टेटमेंट की मदद से आप उसका समाधान कर सकते है।
Bank statement Kaise nikale?
अब बात कर लेते हैं कि आप अपने बैक स्टेटमेंट को कैसे निकाल सकते हैं? नीचे दिए गए तेरे को का इस्तेमाल करके आप अपने बैंक स्टेटमेंट को निकाल सकते हैं।
- Net banking
- statement by toll free number
- statement by SMS
- statement through Bank (Offline)
निष्कर्ष :- दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने आपको bank Statement Application kaise likhe aur nikale से सम्बंधित जानकारी देती है। यदि आपको भी किसी कार्य के लिए बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता है, या आप बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिखना चाहते, तो हमारे बताये तरीके से लिख सकते हैं। बैंक स्टेटमेंट एक बहुत ही आवश्यक वित्तीय दस्तावेज होता है, जिसमें आपका पूरा वित्तीय लेन-देनों का हिसाब होता है। यदि आपको बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन या स्टेटमेंट कैसे निकाले से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल है, तो आप हमेशा कमेंट जरुर करें। उम्मीद है आपको पोस्ट पसंद आई होगी।